वाराणसी एयरपोर्ट पर विदेशी यात्री ने मचाया हड़कंप, विमान में बम की सूचना देकर उड़ाई अफरा-तफरी

वाराणसी एयरपोर्ट पर कनाडाई यात्री ने विमान में बम की झूठी सूचना दी, क्रू मेंबर के साथ की अभद्रता। यात्रियों में मची अफरा-तफरी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज। जानें पूरी खबर।

Apr 27, 2025 - 20:29
 0  4
वाराणसी एयरपोर्ट पर विदेशी यात्री ने मचाया हड़कंप, विमान में बम की सूचना देकर उड़ाई अफरा-तफरी

वाराणसी, 26 अप्रैल 2025: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक विदेशी यात्री ने विमान में बम होने की झूठी सूचना दे दी। बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने को तैयार इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-499 में मौजूद 159 यात्रियों के बीच भगदड़ जैसे हालात बन गए।

कनाडाई नागरिक योहनाथन नामक यात्री ने न केवल बम की झूठी सूचना दी, बल्कि विमान के क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी और थूकने जैसी शर्मनाक हरकत भी की। सूचना मिलते ही चालक दल ने तत्काल वाराणसी एटीसी को जानकारी दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

सीआईएसएफ कर्मियों ने तत्काल उसे विमान से उतारकर हिरासत में लिया और फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन वह लगातार हंगामा करता रहा। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी यात्री दो दिन पहले दिल्ली से वाराणसी आया था और काशी दर्शन के बाद बेंगलुरु लौट रहा था।

बम की सूचना मिलने के बाद विमान को आइसोलेशन बे पर खड़ा कर बम स्क्वॉड द्वारा गहन तलाशी ली गई। करीब दस घंटे चली जांच के बाद किसी संदिग्ध वस्तु के न मिलने पर रविवार सुबह 7:35 बजे विमान को रवाना किया गया।

फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बम की झूठी सूचना फैलाने और दुर्व्यवहार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई के बाद उसे रिहा किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस घटनाक्रम के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और पूरी रात एयरपोर्ट पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow