Varanasi News: वाराणसी पुलिस का गुड़ वर्क, 25 हजार का इनामी गैंगेस्टर का आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार
वाराणसी। लंका पुलिस ने पांच साल से फरार चले गैंगेस्टर में वांछित 25 हजार के इनामी विशाल चौधरी को मार्डन मैरेज लॉन रामनगर से रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंगेस्टर का मुकदमा 2020 में दर्ज होने के बाद रायबरेली चला गया।

वाराणसी। लंका पुलिस ने पांच साल से फरार चले गैंगेस्टर में वांछित 25 हजार के इनामी विशाल चौधरी को मार्डन मैरेज लॉन रामनगर से रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंगेस्टर का मुकदमा 2020 में दर्ज होने के बाद रायबरेली चला गया।
रायबरेली से वापस आकर रामनगर में अपने ससुराल से कुछ दूरी पर किराए पर कमरा लेकर रहता था।
आरोपी का ससुराल रामनगर में है पत्नी बच्चे ससुराल में रहते है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था आरोपी को लंका थाने पर एसीपी भेलूपुर डॉक्टर ईशान सोनी ने पेश करते हुए घटना का खुलासा किया।इसके खिलाफ भेलूपुर लंका दशाश्वमेध में धोखाधड़ी रंगदारी बलवा सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली टीम में शिवाकांत मिश्रा सिपाही कमल सिंह यादव हृदय कुमार अमित शुक्ला कृष्णकांत पांडेय शामिल है।
What's Your Reaction?






