Varanasi: उमाप्रेम नेत्रालय को NABH की पूर्ण मान्यता, नेत्र चिकित्सा सेवा में एक और कीर्तिमान
उमाप्रेम नेत्रालय, वाराणसी ने अपनी उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सा सेवाओं और मरीजों की सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए NABH की पूर्ण मान्यता प्राप्त की है। यह उपलब्धि अस्पताल की गुणवत्ता, सेवा प्रतिबद्धता और पेशेंट केयर के उच्चतम स्तर को दर्शाती है।

वाराणसी। पूर्वांचल की अग्रणी नेत्र चिकित्सा संस्था उमाप्रेम नेत्रालय ने अपनी सेवाओं की उत्कृष्टता और गुणवत्ता के बल पर नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NABH) से पूर्ण मान्यता प्राप्त कर ली है। यह उपलब्धि संस्था की चिकित्सा सेवाओं, मरीजों की सुरक्षा, और संचालन व्यवस्था के उच्चतम मानकों का प्रमाण है।
गुणवत्ता की दिशा में एक और बड़ा कदम
उमाप्रेम नेत्रालय के निदेशक डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, ने बताया कि इससे पहले संस्थान को ISO प्रमाणन और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भी मान्यता प्राप्त है। NABH मान्यता मिलने से अब यह अस्पताल पूर्वांचल के चुनिंदा चिकित्सा संस्थानों की सूची में शामिल हो गया है जो मरीजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
लगभग 170 मानकों पर खरा उतरा अस्पताल
अस्पताल की निर्देशिका शालिनी गुप्ता ने जानकारी दी कि NABH द्वारा निर्धारित लगभग 170 मापदंडों पर सफलतापूर्वक खरा उतरना संस्था के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “यह मान्यता न केवल हमारी वर्षों की सेवा और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि आने वाले समय में और अधिक विश्वास के साथ हम मरीजों की सेवा कर सकेंगे।”
पूर्वांचल ही नहीं, अन्य राज्यों से भी मरीजों का भरोसा
उमाप्रेम नेत्रालय को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत मान्यता प्राप्त है, जिससे अनेक गरीब व जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा की सुविधा मिल रही है। उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं।
What's Your Reaction?






