बनारस वाले मिश्रा जी पर करणी सेना के लोगों ने हमला कर दिया

वाराणसी के सपा नेता हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी पर करणी सेना के लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने मौके पर ही दो हमलावरों को पकड़ भी लिया और जमकर पीटा।varanasi,varanasi news,varanasi police,varanasi rape case,varanasi gang rape,varanasi crime news,varanasi gang rape case,varanasi gangrape case,varanasi girl rape,crime news,varanasi crime,varanasi rape,varanasi rape case news,varanasi rape case update,varanasi rape case full story,gangrape in varanasi,varanasi gang rape news,varanasi crime patrol,varanasi news live today,varanasi crime news live,varanasi girl gangrape case

Apr 14, 2025 - 09:57
Apr 14, 2025 - 16:14
 0  9
बनारस वाले मिश्रा जी पर करणी सेना के लोगों ने हमला कर दिया

वाराणसी के सपा नेता हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले निश्रा जी पर करणी सेना के लोगों ने शनिवार दोपहर में हमला कर दिया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने मौके पर ही दो हमलावरों को पकड़ भी लिया और जमकर पीटा।

हमलावरों में से एक ने अपना नाम अविनाश मिश्रा पांडेयपुर का निवासी बताया , फिलहाल सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस ने दोनों हमलावरों को थाने ले गयी और पूछताछ जारी है।


वही हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी ने मीडीया से बात करते हुवे बताया कि बदमाशो की संख्या छह में थी , और उनके हाथ मे चाकू भी था।

उसी दौरान मोहल्ले वाले लोग आ गए और बीच बचाव करने लगे। मोहल्ले के लोगों की संख्या बढ़ते देख सब वहां से भागने लगे।

जिसमें से दो बदमाश को  मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा भी , करणी सेना के सदस्य हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी को मारने के लिए पहुंचे लोगों में से पकड़े गए शख्स का नाम अविनाश पांडेय है।

जिसने बताया कि वह करणी सेना का सदस्य है और माँ करणी के अपमान का बदला लेने आया था। हाल के दिनों में हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी ने करणी सेना पर बड़ा बयान दिया।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और पुलिस थाने ले गयी है। हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा के सिर में भी गहरी चोट आयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow