चिराग कोचिंग सेंटर, सथवां सारनाथ के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
चिराग कोचिंग सेंटर सथवां सारनाथ के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान और अभिभावकों का नाम रोशन किया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

वाराणसी, 26 अप्रैल 2025:
"जीत की हर बात पर लिखा जाएगा, मेहनत के सम्राट पर लिखा जाएगा" — इस पंक्ति को सार्थक करते हुए सथवां, सारनाथ स्थित चिराग कोचिंग सेंटर के छात्रों ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में शानदार सफलता हासिल की। सेंटर के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल संस्थान का नाम रोशन हुआ, बल्कि अभिभावकों का भी सिर गर्व से ऊंचा हो गया।
कक्षा 10वीं के परिणामों में —
-
रुचिता पटेल ने 88.3%
-
प्रियांशी यादव ने 88.16%
-
अनुज तिवारी ने 84.83%
-
सानिया यादव ने 84.4%
-
कृष्णा पटेल ने 82.16% अंक अर्जित किए।
कक्षा 12वीं में —
-
प्रिया यादव ने 89.8%
-
ज्योति यादव ने 84.4%
-
उदय प्रताप सिंह ने 82.6%
-
आंचल यादव ने 82.2%
-
पूजा पटेल ने 81.4%
-
लाजो यादव और अर्जुन पटेल ने 79%
-
सुनैना यादव ने 78.6% अंक प्राप्त किए।
छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर चिराग कोचिंग सेंटर परिवार ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। सेंटर के डायरेक्टर दीपक मिश्रा और अध्यापक आनंद पटेल, अवनीश मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की।
सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षकगण — ओमप्रकाश यादव, अजित पटेल, दीपेश, सच्चिदानंद चौबे, नीरज पटेल, संध्या, प्रिया, बिनु अंजलि, नेहा, आँचल, रुपाली और अमन आदि ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।
अभिभावकों ने कोचिंग संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिराग कोचिंग सेंटर ने बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन देकर उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है।
What's Your Reaction?






