चौकाघाट सीएचसी में दूरबीन विधि से सफल सर्जरी की शुरुआत, गॉल ब्लैडर स्टोन का नि:शुल्क ऑपरेशन
वाराणसी के चौकाघाट सीएचसी में दूरबीन विधि से सर्जरी की शुरुआत, गॉल ब्लैडर स्टोन का सफल और नि:शुल्क ऑपरेशन। जानिए सीएचसी चौकाघाट में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार की पूरी खबर।

वाराणसी, 26 अप्रैल 2025: जनपद वाराणसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चौकाघाट में दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक सर्जरी) से सर्जरी का शुभारंभ हुआ। सर्जन डॉ. राजीव रंजन के नेतृत्व में 65 वर्षीय महिला के पित्ताशय में पथरी का सफल ऑपरेशन कर जान बचाई गई। मरीज को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ही नि:शुल्क सेवाएं मिल गईं, जिससे उन्हें महंगे निजी अस्पतालों में जाने से भी बचाव हुआ। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने दी।
डॉ. चौधरी ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी के तहत पेट पर केवल छोटे-छोटे चीरे लगाए जाते हैं। बारीक सर्जिकल उपकरणों के माध्यम से पित्ताशय को सुरक्षित रूप से निकाला जाता है। इस तकनीक में खून कम निकलता है, दर्द भी न्यूनतम होता है और मरीज जल्दी स्वस्थ होकर केवल एक से दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकता है।
सीएचसी चौकाघाट, जो कि शहर के मध्य स्थित है, स्थानीय जनता को चिकित्सा सुविधा का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। यहां पहले से ही सीजेरियन प्रसव और सामान्य ऑपरेशन (जनरल सर्जरी) की सुविधाएं उपलब्ध थीं, अब दूरबीन विधि से सर्जरी भी शुरू हो गई है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. फाल्गुनी गुप्ता ने जानकारी दी कि गॉल ब्लैडर स्टोन की नि:शुल्क सफल सर्जरी की गई और मरीज पूर्णतः स्वस्थ हैं। सर्जरी टीम में डॉ. राजीव रंजन (लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. डॉली रानी (निश्चेतक), डॉ. दीपेश, स्टाफ नर्स लीलावती और चंदा शामिल रहीं। अस्पताल प्रशासन ने भविष्य में सुविधाओं के और विस्तार की भी योजना बनाई है।
What's Your Reaction?






