पटना में अनुष्का यादव के घर पहुंचे तेजप्रताप यादव, बोले- 'प्यार किया, कोई गलती नहीं की'

परिवार और पार्टी की नाराजगी के बावजूद RJD नेता तेजप्रताप यादव पटना में अनुष्का यादव के घर पहुंचे। उन्होंने बाहर निकलकर पत्रकारों से कहा, "प्यार किया था, गलती नहीं की।" यह बयान सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ उनकी तस्वीर पोस्ट करने के बाद आया है, जिसके कारण उन्हें पार्टी और परिवार से कथित तौर पर बाहर कर दिया गया है।

पटना में अनुष्का यादव के घर पहुंचे तेजप्रताप यादव, बोले- 'प्यार किया, कोई गलती नहीं की'

पटना, बिहार: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपनी तस्वीर साझा करने के बाद परिवार और पार्टी की नाराजगी झेल रहे तेजप्रताप सोमवार को अनुष्का के पटना स्थित लंगर टोली घर पहुंचे। उन्होंने वहां खाना खाया, घरवालों से मिले और लगभग 6 घंटे बाद वापस लौटे।


क्या-क्या हुआ अनुष्का के घर?

तेजप्रताप यादव ने अनुष्का के परिवार के साथ समय बिताया। अनुष्का के भाई आकाश यादव भी इस दौरान मौजूद रहे। बाहर निकलने पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उनका अनुष्का के परिवार से पारिवारिक संबंध है और वह अक्सर वहां आते-जाते रहते हैं।


'प्यार किया था, गलती नहीं की'

अनुष्का के साथ तस्वीर साझा करने के बाद तेजप्रताप ने पहले दावा किया था कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। हालांकि, अब उन्होंने खुद कबूल कर लिया है कि तस्वीर और पोस्ट उन्हीं की थी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "फोटो सही थी, हमारे ही आईडी से पोस्ट हुआ था। प्यार किया था, गलती नहीं की। प्रेम सब लोग करते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि अभी वह इन बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं।

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या प्रेम संबंध के कारण उन्हें परिवार और पार्टी से बाहर कर दिया गया है, तो तेजप्रताप ने जवाब दिया, "कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता। वही मुझे वापस लाएगी।"


पार्टी और परिवार से निष्कासन

बता दें कि तेजप्रताप द्वारा अनुष्का के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद यह मामला खूब चर्चा में आया था। लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य समेत परिवार के सदस्यों ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद तेजप्रताप को कथित तौर पर पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया गया। तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने भी इस घटनाक्रम पर सवाल उठाया था कि यदि परिवार को अनुष्का के साथ उनके रिश्ते की जानकारी थी, तो उनकी शादी क्यों करवाई गई थी। इस पूरे घटनाक्रम में अनुष्का के भाई आकाश यादव तेजप्रताप के समर्थन में खड़े दिखे हैं।

तेजप्रताप यादव का यह कदम और उनका बयान बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ लेता दिख रहा है।