वाराणसी में रथयात्रा मेला: प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खींचा प्रभु जगन्नाथ का रथ, मांगी प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना

वाराणसी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से मनाई गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रभु का दर्शन कर रथ खींचा और समस्त प्रदेशवासियों के जनकल्याण की कामना की। बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी उपस्थित रहे।

वाराणसी में रथयात्रा मेला: प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खींचा प्रभु जगन्नाथ का रथ, मांगी प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: भगवान जगन्नाथ, ज्येष्ठ भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा की रथयात्रा का पर्व वाराणसी में बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर काशी के जननायक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रथयात्रा मेले में पहुंचकर प्रभु का आशीर्वाद लिया और समस्त प्रदेशवासियों के जनकल्याण की कामना की।


अजय राय ने खींचा प्रभु का रथ

सुबह 11 बजे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रथयात्रा मेला पहुँचे, जहाँ भक्तों की भारी भीड़ प्रभु की एक झलक पाने और रथ खींचने के लिए आतुर दिखी। चारों ओर गगनभेदी जयकारे गूंज रहे थे, और भक्त रथ खींचने की होड़ में लगे थे। इसी क्रम में अजय राय को भी प्रभु के रथ को खींचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

अजय राय ने इस अवसर पर कहा, "हम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रथयात्रा मेला में प्रभु का दर्शन पूजन कर रथ को खींचकर प्रदेशवासियों के जनकल्याण की कामना किए।" उन्होंने जोर दिया कि रथयात्रा मेला काशी की परंपरा का एक अहम हिस्सा है और "काशी की पहचान की सांस्कृतिक विरासत बनारसीपन की है।" उन्होंने कहा कि काशीवासी अपनी परंपराओं को उत्सव के साथ-साथ पर्व के रूप में मनाते हैं। उन्होंने सभी पर भगवान की कृपा बनी रहने की प्रार्थना की।


उपस्थित कांग्रेसजन

इस दर्शन-पूजन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, संजीव सिंह, डॉ. राजेश गुप्ता, मनीष मोरोलिया, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र कपूर, सतनाम सिंह, सुनील राय, घनश्याम सिंह, ओमप्रकाश ओझा, राजीव गौतम, अजित कुमार, राजीव राम, प्रमोद वर्मा, लोकेश सिंह, आशीष गुप्ता, और विनय शामिल थे।

रथयात्रा मेले में आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहाँ हजारों भक्तों ने भगवान जगन्नाथ के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।