कुलदीप यादव से आगे निकला वैभव सूर्यवंशी का साथी: अंडर-19 क्रिकेट में आर. अमबरीश ने बनाया सबसे महंगा भारतीय गेंदबाज का अनचाहा रिकॉर्ड
भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी आर. अमबरीश ने इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में 10 ओवर में 80 रन खर्च कर अंडर-19 स्तर पर सबसे महंगा भारतीय गेंदबाज होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने कुलदीप यादव और अन्य खिलाड़ियों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

लंदन, इंग्लैंड: भारतीय क्रिकेट में अक्सर नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। इस बार भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी आर. अमबरीश ने एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसमें उन्होंने दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव और अन्य खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड अंडर-19 स्तर पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज से जुड़ा है।
क्या है अनचाहा रिकॉर्ड?
भारतीय अंडर-19 टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ वह इंग्लैंड अंडर-19 टीम के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। 30 जून को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी मैच में वैभव सूर्यवंशी के टीम मेट आर. अमबरीश ने 10 ओवर में 80 रन खर्च किए, जो अंडर-19 लेवल पर किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक पारी में खर्च किए गए सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 8 की इकॉनमी से रन दिए। हालांकि, अमबरीश को इस दौरान 4 विकेट लेने में सफलता मिली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
कुलदीप, सैफ और हंगरगेकर को भी पीछे छोड़ा
यह रिकॉर्ड पहले कुलदीप यादव के नाम था, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 मैच में 10 ओवर में 72 रन दिए थे। इसके बाद मोहम्मद सैफ ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ 10 ओवर में 73 रन खर्च करते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ा था। सैफ का रिकॉर्ड भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहा, जिसे बाद में राज्यवर्धन सिंह हंगरगेकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 74 रन देकर अपने नाम कर लिया था।