Up News : गाजीपुर एसपी का बड़ा एक्शन 10 सब-इंस्पेक्टर और 5 हेड कांस्टेबलों का तबादला, सुरक्षा में फेरबदल

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 10 उपनिरीक्षकों (एसआई) और 5 मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) का तबादला किया है। इस फेरबदल से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

Up News : गाजीपुर एसपी का बड़ा एक्शन  10 सब-इंस्पेक्टर और 5 हेड कांस्टेबलों का तबादला, सुरक्षा में फेरबदल

Ghazipur News : गाजीपुर जिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने 10 उपनिरीक्षकों (एसआई) और 5 मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) का तबादला कर दिया, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।


कौन कहाँ गया?

एसपी के आदेशानुसार, इन पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं:

  • भड़सर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार शर्मा को चौकी बारा भेजा गया है।

  • धन्नीपुर चौकी से उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा को जलालाबाद चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

  • उपनिरीक्षक संजय सिंह, जो जलालाबाद चौकी प्रभारी थे, अब मीडिया सेल में तैनात किए गए हैं।

  • उपनिरीक्षक कौशलेश कुमार शर्मा, गोरारी थाना सैदपुर के चौकी प्रभारी, को मटेहूं थाना मरदह का चौकी प्रभारी बनाया गया है।

  • उपनिरीक्षक रमेश, देवरिया थाना जमानिया के चौकी प्रभारी, अब रजादी हाईवे थाना नंदगंज के चौकी प्रभारी होंगे।

  • उपनिरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला, कामाख्या थाना गहमर के चौकी प्रभारी, को भड़सर चौकी प्रभारी बनाया गया है।

  • उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार, बुजुर्गा थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी, को थाना भुड़कुड़ा भेजा गया है।

  • उपनिरीक्षक डॉ. सत्येंद्र कुमार, मटेहूं थाना मरदह के चौकी प्रभारी, अब पुलिस लाइन में तैनात होंगे।

  • महिला उपनिरीक्षक पल्लवी सिंह, महिला रिपोर्टिंग थाना कासिमाबाद के चौकी प्रभारी, को चौकी प्रभारी बुजुर्गा थाना कोतवाली की जिम्मेदारी मिली है।

  • उपनिरीक्षक राम प्रवेश यादव, सदर अस्पताल थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी, को थाना बिरनो भेजा गया है।

मुख्य आरक्षियों के तबादले:

  • मुख्य आरक्षी रमेश चंद्र को रेवतीपुर से चौकी प्रभारी सदर अस्पताल थाना कोतवाली बनाया गया है।

  • मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार राय को थाना जंगीपुर से चौकी प्रभारी धन्नीपुर थाना भुड़कुड़ा भेजा गया है।

  • मुख्य आरक्षी पवन कुमार पाल को थाना मरदह से चौकी प्रभारी गोरारी थाना सैदपुर की जिम्मेदारी मिली है।

  • मुख्य आरक्षी शिव कुमार यादव को थाना सैदपुर से चौकी प्रभारी कामाख्या थाना गहमर भेजा गया है।

  • मुख्य आरक्षी विकास कुमार को थाना गहमर से चौकी प्रभारी देवरिया थाना जमानिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


आईजीआरएस पर लापरवाही, 4 लेखपाल निलंबित

इसी बीच, सैदपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के निस्तारण और वरासत (उत्तराधिकार) की कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर चार लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक लेखपाल का वेतन रोक दिया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई से कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।

सैदपुर के तहसीलदार हिमांशु सिंह ने बताया कि निलंबित किए गए लेखपालों में मनोज कुमार, अमन कुमार, सुनील यादव और किरन देवी शामिल हैं, जबकि विजय यादव का वेतन रोका गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया है कि आईजीआरएस निस्तारण शासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आगे और भी विभागीय जांच चल रही हैं।