श्रावस्ती में बड़ी कार्रवाई! तीन मदरसे, दो मजार और एक ईदगाह पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप!

"श्रावस्ती में बड़ी कार्रवाई! तीन मदरसे, दो मजार और एक ईदगाह पर चला बुलडोजर, बगैर मान्यता और सरकारी जमीन पर बने थे निर्माण।"

May 5, 2025 - 19:11
 0  4
श्रावस्ती में बड़ी कार्रवाई! तीन मदरसे, दो मजार और एक ईदगाह पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप!

श्रावस्ती में बड़ी कार्रवाई! तीन मदरसे, दो मजार और एक ईदगाह पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप!

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बगैर मान्यता के चल रहे तीन मदरसों, दो मजारों और एक ईदगाह को ध्वस्त कर दिया। सरकारी जमीन पर बने इन धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।

जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे मदरसों पर प्रशासन लगातार शिकंजा कस रहा है। इसी कड़ी में जमुनहा और भिनगा तहसील क्षेत्रों में यह बड़ी कार्रवाई की गई।

जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम कानी बोझी के मजरा प्रतापपुर में सार्वजनिक भूमि पर बने मदरसा कंजुल ईमान लिल बनात मकतब और चंदन कोटिया में खलिहान की जमीन पर चल रहे मदरसा अल जामिया तुल कादरिया मसउदूल उलूम को एसडीएम जमुनहा ने जेसीबी लगाकर पूरी तरह से ध्वस्त करा दिया।

वहीं, भिनगा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सिरसिया गांव के परसोहना में सार्वजनिक भूमि पर स्थित बाबा बांगभरी मजार और ईदगाह को भी प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। इसके अलावा, इसी क्षेत्र के ग्राम गुलरा में स्थित हजरत बाबा जमील वारसी मजार परिसर की बाउंड्री वॉल को भी आंशिक रूप से ध्वस्त किया गया।

प्रशासन ने सिर्फ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई ही नहीं की, बल्कि जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों में निजी भूमि पर बगैर मान्यता के संचालित हो रहे 11 अन्य मदरसों को भी चिन्हित करके सील कर दिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, स्थानीय पुलिस, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौके पर मौजूद रहे।

प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने धार्मिक स्थलों और बिना मान्यता के चल रहे शिक्षण संस्थानों के खिलाफ की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी। इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow