वाराणसी में भाजपा पार्षद की चाची से चेन लूट, कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन
वाराणसी में भाजपा पार्षद की चाची से चेन लूट के विरोध में कार्यकर्ताओं ने चितईपुर थाने का घेराव किया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप, थानाध्यक्ष को हटाने की मांग।

वाराणसी | विशेष संवाददाता:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने चितईपुर थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला भाजपा पार्षद की चाची से हुई चेन लूट का है, जिस पर पुलिस की निष्क्रियता को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया।
क्या है पूरा मामला?
चितईपुर थाना क्षेत्र के नासीपुर स्थित महामना पूरी कॉलोनी में रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा बृजबाला देवी मंगलवार सुबह टहलने निकली थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही करौंदी वार्ड के भाजपा पार्षद श्यामभूषण शर्मा, जो कि पीड़िता के भतीजे हैं, मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, थानेदार को हटाने की मांग
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी न तो लुटेरों का कोई सुराग मिला है और न ही पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई की गई है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने चितईपुर थाने का घेराव कर थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से थानाध्यक्ष निकिता सिंह को हटाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ती लूट की घटनाओं से जनता में भय व्याप्त है और पुलिस केवल खानापूरी कर रही है।
पुलिस का पक्ष
उधर, मामले में एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी और थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता से बातचीत कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
What's Your Reaction?






