आदि कैलाश यात्रा में बढ़ी रौनक: दूसरे दिन 160 यात्रियों को पास जारी, आज खुलेंगे शिव-पार्वती मंदिर के कपाट
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा के दूसरे दिन 160 यात्रियों को इनर लाइन पास जारी किए गए। यात्रा की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गई है। आज पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शिव-पार्वती मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

पिथौरागढ़ ज़िले में चल रही पवित्र आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा ने अपने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ ली है। इस दिन कुल 160 यात्रियों को इनर लाइन पास जारी किए गए, जिससे अब तक कुल 220 यात्रियों को यात्रा के लिए अनुमति मिल चुकी है। एसडीएम मंजीत सिंह ने जानकारी दी कि पहले दिन 60 यात्रियों को पास जारी किए गए थे।
नगर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ होटल, होम स्टे और टैक्सी सेवाओं की मांग में भी इज़ाफा हुआ है, जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से जितनी महत्वपूर्ण है, उतनी ही क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही है।
आज खुलेंगे शिव-पार्वती मंदिर के कपाट
व्यास घाटी के कुटी गांव स्थित शिव-पार्वती मंदिर के कपाट आज पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर के पुजारी गोपाल सिंह कुटियाल और वीरेंद्र सिंह कुटियाल के अनुसार, इस आयोजन में रं समाज की रीति-रिवाजों का पालन किया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा करें और धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखें।
स्वास्थ्य सेवाएं भी तैयार
इस ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की मेडिकल टीम भी पहुंच चुकी है। एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि ज्योलिंगकांग में दो महीने के लिए एक मेडिकल हट स्थापित करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसमें डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज और डॉ. अनीता भारद्वाज शामिल हैं।
यात्रियों को दिखाई हरी झंडी
एसडीएम ने नैनीताल से आए यात्रियों के एक समूह को तवाघाट चौराहे से हरी झंडी दिखाकर आदि कैलाश के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।
यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस की मुस्तैदी
कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि ग्वाल गांव मार्ग पर यातायात बाधित न हो, इसके लिए पुलिस ने वाहनों को एलधारा और घटखोला में खड़ा करने का निर्देश प्रसारित किया है।
What's Your Reaction?






