क्या कहे दिए सेंट्रल बार के महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता जानिये क्या है पुरा मामला
कलेक्ट्रेट कचहरी में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनमिततायें व तहसील में दाखिल खारिज व राजस्व वादो का निस्तारण की प्रक्रिया बाधित होने व कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षित न होने रिकार्ड रूम में व्याप्त भ्रष्टाचार व गम्भीर अव्यवस्थायें, भू अभिलेखो, नक्शो का अंसतोषजनक रख दबाव बहुत से मौजो के नक्शो का उपलब्ध न होना, रखाव कचहरी में पुराने रजिस्ट्री द्वार के सामने से व जिला पंचायत तक बनी सड़क जो निर्माण मानक के विपरीत निर्मित किया गया है,

Varanasi: क्या कहे दिए सेंट्रल बार के महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता जानिये क्या है पुरा मामला कलेक्ट्रेट कचहरी में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनमिततायें व तहसील में दाखिल खारिज व राजस्व वादो का निस्तारण की प्रक्रिया बाधित होने व कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षित न होने रिकार्ड रूम में व्याप्त भ्रष्टाचार व गम्भीर अव्यवस्थायें, भू अभिलेखो, नक्शो का अंसतोषजनक रख दबाव बहुत से मौजो के नक्शो का उपलब्ध न होना, रखाव कचहरी में पुराने रजिस्ट्री द्वार के सामने से व जिला पंचायत तक बनी सड़क जो निर्माण मानक के विपरीत निर्मित किया गया है, चकबन्दी न्यायालयों में विशिष्ट व्यक्तियों के प्रभाव में मनमाने तरीके से किये जा रहे निर्णय / आदेश के सम्बन्ध में दिये गये पत्रक के बावत अब तक आपके द्वारा समाधान न किये जाने से सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज में काफी आक्रोश है तथा कलेक्ट्रेट में व्याप्त उपरोक्त अव्यवस्थाओं को लेकर आपको उसके अविलम्ब निस्तारण के लिए मांगपत्र प्रेषित किया जा रहा है- 1. यह कि कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माण हेतु प्रस्तावित अधिवक्ता भवन / चेम्बर जिसके लिए आपके कथनानुसार शासन द्वारा रूपया अवमुक्त किया जा चुका है तथा मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा उसका शिलान्यास किया जायेगा के आश्वासन के बाद भी प्रधानमंत्री के उद्घाटन सूची में उसका विवरण न होने से अधिवक्ताओ में काफी आकोश है। लिहाजा अधिवक्ताओ के बैठने के लिए प्रस्तावित अधिवक्ता चैम्बर को तत्काल निर्मित कराया जावे। 2. यह कि कलेक्ट्रेट परिसर में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाये। 3. यह कि कलेक्ट्रेट परिसर में हुए सड़क व शिवर निर्माण में काफी अनमित्तायें है तथा मानक के विपरीत डमरू बिछाया गया है उसका पी०डब्लू०डी० के इन्जीनियर से जॉच कराकर सम्बन्धित ठिकेदार को प्रतिबन्धित करते हुए ब्लैक सूची में डलवाकर मानक के अनुसार सड़क निर्मित कराया जाए। 4. यह कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रिकार्ड रूम में अधिवक्ता जमीन में बैठकर मुआयना करते है तत्काल रिकार्ड रूम में अधिवक्ताओ के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे तथा भू अभिलेखो का डिजिट लाइजेशन सुनिश्चित किया जावे। 5. यह कि सर्किट हाउस के सामने कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ सी०सी०टी०वी० कैमरा लगवाया जाए। 6. यह कि निबन्धन कार्यालयो में अनुचित रूप से केता-विकता से आर्थिक लाभ लिया जा रहा है उसकी औचक जाँच कराकर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। 7. यह कि कलेक्ट्रेट परिसर में अनधिकृत गुमटियां व खाने-पीने की जो दुकाने है या तो उसका नियमित आवंटन किया जाए अथवा तत्काल ऐसे अनधिकृत गुमटिया को हटाया जाए। 8. यह कि कलेक्ट्रेट परिसर में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए तथा जगह-जगह जो कूड़े का अम्बार लगा है उसको हटाया जाए। 9. यह कि चकबन्दी न्यायालयों में विगत छः माह में निर्णीत वादो का किसी चकबन्दी निदेशालय या उच्चधिकारियों से जॉच कराया जाए। गलत पाये जाने पर तत्काल दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। 10. यह कि कलेक्ट्रेट परिसर में पीने के पानी का तत्काल व्यवस्था करायी जाए।
What's Your Reaction?






