Varanasi News: विद्युत पेन्शनर्स परिषद, वाराणसी के कार्यकारिणी की एक बैठक
विद्युत पेन्शनर्स परिषद, वाराणसी के कार्यकारिणी की एक बैठक आज दिनांक 07.04.2025 को पेन्शनर्स परिषद कार्यालय में अध्यक्ष इं० ए०के० सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सम्मत से निम्नलिखित प्रस्तावपारित किये गये

Varanasi News: विद्युत पेन्शनर्स परिषद, वाराणसी के कार्यकारिणी की एक बैठक आज दिनांक 07.04.2025 को पेन्शनर्स परिषद कार्यालय में अध्यक्ष इं० ए०के० सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सम्मत से निम्नलिखित प्रस्तावपारित किये गये
(1) पूर्वांचल विद्युत वितरणनिगम लि० व दक्षिणांचल विद्युत वितरण नि० लि० का निजीकरण तत्काल रोका जाए।
(2) पेंशनर्स या वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी जिन्हें एल०एम०वी० 10 के अन्तर्गत रियायती दर पर विद्युत प्रदान की जाती है के आवास पर मीटर लगाया जाना तत्काल रोका जाए।
बैठक में वक्ताओं ने कारपोरेशन द्वारा पेन्सनर्स व कर्मचारियों /अधिकारियों जिन्हें एल०एम०वी० 10 की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है और उनके द्वारा निदेशक मण्डल के आ० संख्या 58-मु० अभि०/वा०-1/ एल०एम०वी० 10 (20.07.2018) दिनांक 07.02.2018 में निर्धारित दर से अपने बिल का भुगतान किया जा रहा है उनके यहां मीटर लगाना विद्युत रिफार्म एक्ट 1999, विद्युत रिफार्म ट्रान्सफर स्कीम 2000, विद्युत एक्ट 2003 एवं 07 फरवरी 2018 को निदेशक मण्डल के निर्णयोपरान्त मुख्य अभियन्ता वाणिज्य, शक्ति भवन, लखनऊ के आदेश का खुला उल्लंघन है।
What's Your Reaction?






