Varanasi News: होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन के जयंती के अवसर पर विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया
Drhaniman, Drhaniman jayanti

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन के जयंती के अवसर पर विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है। डाक्टर सैमुअल हैनीमैन के 270 वीं जयंती के अवसर पर मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया होम्योपैथी वाराणसी द्वारा जयंती समारोह होटल प्लाजा इन कैंट वाराणसी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर पी कुशवाहा राज्य मंत्री (उत्तर प्रदेश )रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर हैनीमैन के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष त्रिपाठी, मुख्य वक्ता डॉ आर एस पटेल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर पीके मुखर्जी, संस्था के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर एके सिंह व डॉक्टर जीएस मौर्य के द्वारा संयुक्त रूप से करते हुए किया गया।
डॉक्टर एसपी पटेल, डॉक्टर नीरज सिंह, डॉक्टर सिद्धार्थ, डॉक्टर प्रिंस, डॉक्टर केके सिंह व डॉक्टर राजीव मौर्या द्वारा मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि आरत पी कुशवाहा ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए सरकार से चिकित्सा पद्धति की प्रचार प्रसार हेतु कहा गया ।
What's Your Reaction?






