यूपी: मामी से अवैध संबंध… सऊदी से लौटे मामा की गोली मारकर हत्या, दोस्त की मदद से रची थी खौफनाक साजिश
बिजनौर में मामी से अवैध संबंध के चलते युवक ने दोस्त के साथ मिलकर मामा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी गिरफ्तार।

बिजनौर।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें मामी से अवैध संबंध के चलते भांजे ने अपने मामा की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने में उसके एक दोस्त ने भी मदद की। यह वारदात मेरठ में हुए चर्चित सौरभ हत्याकांड जैसी ही प्रतीत हो रही है, जिसमें प्रेम और पारिवारिक विवाद के चलते खून-खराबा हुआ था।
सऊदी से लौटे फारुख की साजिशन हत्या
मृतक की पहचान मोहल्ला ढोलकियान, किरतपुर निवासी 35 वर्षीय फारुख पुत्र हसीनुद्दीन के रूप में हुई है। तीन साल पहले सऊदी अरब से लौटे फारुख ने अपने गांव में रहकर छोटा हाथी वाहन चलाना शुरू किया था। लेकिन उसका घर लौटना उसके भांजे मेहरबान को रास नहीं आया, क्योंकि फारुख की गैरहाजिरी में मेहरबान के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बन गए थे।
पहले गोली चलाई, फिर पत्थर से कुचल डाला
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी मेहरबान और उसका दोस्त उमर फारुख को बाइक पर जंगल की ओर ले गए। वहां मेहरबान ने तमंचे से गोली चलाई, लेकिन निशाना चूक गया और गोली हाथ को छूकर निकल गई। इसके बाद उमर ने तमंचा लेकर दो गोलियां चलाईं जो पीठ में लगीं। हत्या को पक्का करने के लिए उन्होंने फारुख के सिर को पत्थर से कुचल दिया।
हत्या की गुत्थी सुलझाने में CCTV बना हथियार
हत्या के बाद आरोपी सिल्वर रंग की बाइक से फरार हो गए। फारुख का शव असगरपुर गांव के जंगल में मालन नदी के किनारे बरामद हुआ। पुलिस ने पास के गांवों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो युवक बाइक से जाते नजर आए। एक स्थानीय युवक ने आरोपियों को पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की।
हत्या से पहले खरीदा था तमंचा
जांच में सामने आया कि हत्यारों ने वारदात से करीब पांच दिन पहले ही एक तमंचा खरीदा था। इस हत्या की योजना पहले से ही पूरी तरह तैयार की जा चुकी थी।
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेहरबान और उमर की घेराबंदी की। खुद को फंसा देख आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में मेहरबान के पैर में गोली लगी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, मृतक की बाइक और अंगूठी बरामद हुई है।
पत्नी की भूमिका भी जांच के घेरे में
पूछताछ में मेहरबान ने कबूल किया कि उसके फारुख की पत्नी से कई वर्षों से संबंध थे। फारुख इन संबंधों का विरोध करता था और अपनी पत्नी से झगड़ता रहता था। इसी बात से नाराज होकर मेहरबान ने हत्या की साजिश रची। पुलिस अब मृतक की पत्नी की भूमिका की भी गहराई से जांच कर रही है।
???? पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जुड़ें रहें ‘संपन्न भारत न्यूज़’ के साथ हर अपडेट के लिए।
What's Your Reaction?






