KGMU में इलाज कराने वाले मरीजों को ट्रेन में मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा, जनसुविधा केंद्र से मिलेगा पास
KGMU में इलाज कराने वाले गंभीर मरीज अब ट्रेन से निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। जनसुविधा केंद्र से पास जारी होगा और AC कोच में भी मिलेगी रियायत।

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में इलाज कराने वाले दूरदराज से आने वाले गंभीर मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब ऐसे मरीज भारतीय रेलवे में निशुल्क या रियायती दर पर यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए केजीएमयू परिसर में एक जनसुविधा केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जहां से मरीजों को निशुल्क यात्रा पास जारी किए जाएंगे।
केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे की योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को पहले से यह सुविधा मिलती रही है, लेकिन पास बनवाने की प्रक्रिया कठिन होने के कारण अनेक मरीज इसका लाभ नहीं ले पाते थे। इस समस्या के समाधान के लिए ही जनसुविधा केंद्र खोला जा रहा है।
इस पास के माध्यम से मरीज जनरल और सामान्य आरक्षित कोच में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे, जबकि एसी कोच में भी उन्हें रियायत दी जाएगी। इतना ही नहीं, जनसुविधा केंद्र पर रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खोलने की भी योजना है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को एक ही स्थान पर टिकट और आरक्षण की सुविधा मिल सकेगी।
यह सुविधा किन बीमारियों के लिए होगी उपलब्ध:
-
कैंसर
-
थैलेसीमिया
-
किडनी और हार्ट की गंभीर बीमारियां
-
टीबी
-
एड्स
-
कुष्ठ रोग (गैर-संक्रामक)
-
सिकल सेल एनीमिया
-
एप्लास्टिक एनीमिया
-
हीमोफीलिया
-
ऑस्टोमी
यह योजना न सिर्फ मरीजों की आर्थिक सहायता करेगी, बल्कि इलाज के लिए बार-बार यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी राहत भी साबित होगी।
What's Your Reaction?






